Bijali Bill Fix Charge: बिजली के बिल में इस माह से फिक्स चार्ज बढ़ाया गया अब इस प्रकार से बिजली बिल आएगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

बिजली उपभोक्ताओं को एक और बड़ा झटका लगने वाला है बिजली की नई दरे इस माह से लागू कर दी गई है इसमें फिक्स बिजली चार्ज बढ़ाया गया है जो कि अब इस महीने के बिजली बिलों में बढ़कर आएगा।

बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण निगम के द्वारा नए टैरिफ आदेश जारी कर दिए गए हैं इसके अनुसार बिजली कनेक्शन स्टेटस फिक्स चार्ज में विभिन्न श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं से अब अधिक चार्ज किया जाएगा जो कि इसी से लागू हो चुका है इसमें बताया गया है कि किस यूनिट तक कितने रुपए लगेंगे और स्थाई सुलक कितना बढ़ाया गया है यह जानकारी बताई गई है।

आयोग की ओर से जारी सार्वजनिक सूचना के अनुसार प्रदेश में बीपीएल आस्था श्रेणी समेत अघरेलू श्रेणी वाले उपभोक्ताओं से 1 अगस्त से बिजली बिलों में स्थाई शुल्क समेत नए ट्रैफिक आदेश जारी हुए है इसके अनुसार अब 50 मिनट बिजली खपत से लेकर 500 यूनिट बिजली खपत वाले उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में इस माह से 20 से 75 रुपए तक प्रतिमा अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

आयोग के द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार घरेलू श्रेणी एचटी अघरेलू श्रेणी एलटी, और एचटी श्रेणी वाले उपभोक्ताओं पर भी स्थाई प्रभार में प्रतिमाह 25 से ₹40 तक प्रति कनेक्शन प्रतिमाह तक बढ़ोतरी की है अघरेलू श्रेणी में 5 किलोवाट से उपर स्वीकृत संबद्ध भार पर स्थाई शुल्क में 150 रुपए प्रति किलोवाट प्रति माह की बढ़ोतरी की गई है। अघरेलू श्रेणी 50 किलोवाट से उपर पहले 270 प्रति केवीए प्रतिमाह की जगह अब 300 रुपए प्रति केवीए प्रति माह स्थाई प्रभार लगेगा बिजली की यह दरे राजस्थान में लागू की गई है।

किस श्रेणी में कितना स्थाई शुल्क– बीपीएल, आस्था कार्ड धारक, लघु उपभोक्ता- प्रथम 50 यूनिट
विद्युत यूनिट दरें पहले- 3.50 रुपए प्रति यूनिट
विद्युत यूनिट दरें अब – 4.75 रुपए प्रति यूनिट
स्थाई शुल्क पहले- 100 रुपए अब- 150 रुपए प्रति माह
लघु उपभोक्ता, पहले स्थाई शुल्क- 125 रुपए अब- 150 रुपए
50 यूनिट से अधिक उपभोग पर घरेलू श्रेणी एलटी-1 स्लैब लागू
घरेलू सामान्य श्रेणी- 1 150 यूनिट तक
बिजली उपभोग यूनिट दरें यथावत
स्थाई शुल्क पहले 230 रुपए
अब- 250 रुपए प्रतिमाह

सामान्य घरेलू श्रेणी2 150 से 300 यूनिट तक
300 यूनिट प्रतिमाह उपभोग पर विद्युत उपभोग शुल्क यथावत
स्थाई प्रभार पहले- 275 रुपए प्रति कनेक्शन प्रति माह
स्थाई प्रभार अब 300 रुपए प्रति कनेक्शन प्रति माह

सामान्य घरेलू श्रेणी – 3 300 यूनिट से उपर व 500 यूनिट तक प्रतिमाह उपभोग
विद्युत उपभोग शुल्क यथावत
स्थाई प्रभार पहले- 345 रुपए प्रति कनेक्शन प्रति माह
स्थाई प्रभार अब- 400 रुपए प्रति माह

सामान्य घरेलू श्रेणी – 4 500 यूनिट प्रतिमाह से उपर उपभोग
विद्युत उपभोग दरें यथावत
स्थाई प्रभार पहले- 400 रुपए प्रति कनेक्शन प्रति माह
स्थाई प्रभार अब – 450 रुपए प्रति माह

Leave a Comment