राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की तरफ से राजस्थान में होने वाली राजस्थान समान पात्रता परीक्षा के लिए बिल्कुल फ्री रोडवेज सर्विस को लेकर नोटिस जारी कर दिया है।
राजस्थान समान पात्रता परीक्षा का आयोजन 27 सितंबर और 28 सितंबर को किया जाएगा इसके लिए रोडवेज की सेवाएं बिल्कुल फ्री रहेगी इसमें रोडवेज में होने वाली फ्री सेवा की डेट भी बताई गई है राजस्थान रोडवेज की तरफ से बताया गया है कि 26 सितंबर से लेकर 29 सितंबर रात्रि 12:00 बजे तक कोई भी स्टूडेंट जो इस परीक्षा में शामिल हो रहा है वह बिल्कुल फ्री में यात्रा कर सकता है उसके लिए किसी प्रकार का कोई किराया लागू नहीं होगा।
माननीय मुख्य मंत्री महोदय की बजट घोषणा 2021-22 के बिन्दु संख्या 59.0 की पालना में श्रीमान शासन सचिव परिवहन विभाग, राजस्थान सरकार जयपुर के आदेश क्रमांक प. 17 (5) परि/ 2021 पार्ट-1 (5735 ) / दिनांक 23.04.2024 द्वारा केन्द्र एवं राज्य की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को निगम की साधारण / द्रुतगामी बसों मे राज्य की सीमा के अन्दर निःशुल्क यात्रा सुविधा की प्राप्त सहमति के क्रम में इस कार्यालय के आदेश क्रमांक एफ-4/मु./ याता. / लेखा – 58 / 2021 / 1147 दिनांक 16.04.2021 के द्वारा परीक्षार्थियों को निःशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध करवायी गयी है।
जिसकी पालना में दिनांक 27.09.2024 से 28. 09.2024 को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा आयोजित की जाने वाली समान पात्रता परीक्षा (Common Eligibility Test) (स्नातक स्तर) 2024 हेतु बस सारथियों के लिए निम्नानुसार दिशा-निर्देश प्रदान किये जाते है।
CET Exam Free Travel Check
राजस्थान सीईटी एग्जाम फ्री रोडवेज बस सेवा आदेश डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें