Bijali Bill Rate Change: राजस्थान में बिजली की 1 अगस्त से नई दरे लागू फिक्स चार्ज बढ़ाया गया आदेश हुआ जारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

राजस्थान में बिजली की नई दरें 1 अगस्त से लागू हो जाएगी राजस्थान विद्युत नियामक आयोग के द्वारा यह आदेश जारी किया गया है इसमें घरेलू बिजली उद्योगों के उपभोग पर यह बदलाव किया गया है।

राजस्थान में बिजली की नई तरह 1 अगस्त से लागू हो जाएगी राजस्थान विद्युत नियम आयोग ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं आदेश के अनुसार प्रदेश में बिजली यूनिट दर नहीं बदली गई है लेकिन फिक्स चार्ज बढ़ाया गया है ऐसे में माना जा रहा है कि सितंबर और अक्टूबर में मिलने वाले बिलों की राशि में इसका असर दिखेगा उद्योगों और घरेलू बिजली बिलों में यह बदलाव किया गया है।

अगर उद्योगों की बात करें तो उद्योगों को मिलने वाली छूट भी नहीं तेरी प्लान में बदली गई है जहां अभी रात को बिजली इस्तेमाल करने वाले उद्योगों को 7.5% की छूट मिलती है जिसे अब दिन के समय में 12:00 बजे से लेकर 4:00 बजे के बीच इस्तेमाल करने के लिए छूट का प्रावधान रखा गया है इस समय बिजली इस्तेमाल करने वाले औद्योगिक उपभोक्ताओं को यूनिट दरों में 10% की छूट मिलेगी।

घरेलू बिजली उपभोक्ताओं पर भी बदलाव

50 यूनिट तक खपत पर बीपीएल उपभोक्ता से 100 रुपए से बढ़ाकर 150 रुपए किया गया, 50 यूनिट तक खपत पर सामान्य उपभोक्ता से 125 रुपए से बढ़ाकर 150 रुपए किया गया, 150 यूनिट तक खपत पर फिक्स चार्ज 230 रुपए से बढ़ाकर 250 रुपए किया गया।

300 यूनिट तक खपत पर 275 रुपए था, जिसे बढ़ाकर 300 रुपए किया गया, 500 यूनिट तक खपत पर 345 रुपए से बढ़ाकर 400 रुपए किया गया, 500 यूनिट से अधिक की खपत पर 400 रुपए से बढ़ाकर 450 रुपए किया गया।

रोड लाइट और इवी चार्जिंग स्टेशन पर बदलाव

प्रति बल्ब पॉइंट 115 रुपए फिक्स चार्ज से बढ़ाकर 130 रुपए किया।
(एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में), प्रति बल्ब पाॉइंट 145 रुपए फिक्स चार्ज से बढ़ाकर 160 रुपए किया (एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में), इवी चार्जिंग स्टेशन के एलटी श्रेणी के कनेक्शन में 40 रुपए प्रति एचपी फिक्स चार्ज से बढ़ाकर 45 रुपए प्रति एचपी, इवी चार्जिंग स्टेशन के एचटी श्रेणी के कनेक्शन में 135 रुपए केवीए फिक्स चार्ज से बढ़ाकर 150 रुपए प्रति केवीए किया।

उद्योगों के लिए बिजली बिलों में बदलाव

लघु उद्योग में प्रति कनेक्शन 80 रुपए प्रति एचपी था, जिसे 90 रुपए प्रति एचपी किया गया है (500 यूनिट तक खपत पर) वही लघु उद्योग में प्रति कनेक्शन 110 रुपए प्रति एचपी था, जिसे 120 रुपए प्रति एचपी किया (500 यूनिट से अधिक खपत पर), एलटी मध्यम उद्योग में फिक्स चार्ज 115 रुपए प्रति एचपी से बढ़ाकर 130 रुपए प्रति एचपी किया एचटी पर मध्यम उद्योग में फिक्स चार्ज 230 रुपए प्रति केवीए से बढ़ाकर 255 रुपए प्रति केवीए किया गया।

Bijali Bill Rate Change Check

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

एलटी लाइन से मिश्रित भार वाले कनेक्शन पर 105 रुपए प्रति एचपी फिक्स चार्ज से बढ़ाकर 115 रुपए किया, एचटी लाइन से मिश्रित भार वाले कनेक्शन पर 215 रुपए प्रति एचपी से बढ़ाकर 240 रुपए किया गया, बड़े उद्योगों में 150 एचपी (125 केवीए) से अधिक व 1000 केवीए से अधिक वाले कनेक्शन पर 270 रुपए प्रति केवीए से बढ़ाकर 300 रुपए प्रति केवीए।

Leave a Comment