राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने समान पात्रता परीक्षा यानी सीईटी परीक्षा से नेगेटिव मार्किंग हटा ली है इसको लेकर शुक्रवार को बोर्ड अध्यक्ष ने इसकी ऑफिशियल जानकारी दी।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की समान पात्रता परीक्षा में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर निकलकर आ रही है सीईटी के अंदर जो नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान किया गया था उसे वापस हटा लिया गया है शुक्रवार को बोर्ड अध्यक्ष ने इस फैसले की जानकारी दी।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने ट्वीट करके बताया कि सीईटी परीक्षा के संदर्भ में अभी तक मिले बहुत सारे फीडबैक ऑनलाइन फॉर्म की अभी तक भरी हुई संख्या में कमी और विभिन्न वर्गों के कैंडिडेट के सफल असफल होने की संभावनाओं के मध्य नजर और पूरा विश्लेषण करने के पश्चात सीईटी से नेगेटिव मार्किंग हटा ली गई है।
सीईटी से नेगेटिव मार्किंग हटाने के पश्चात अब कोई भी परीक्षार्थी जब परीक्षा में भाग लेगा तो वह बिना नेगेटिव मार्किंग की टेंशन किए परीक्षा में भाग ले सकता है इसमें परीक्षा पास करने हेतु 40% अंक लाना आपके लिए अनिवार्य है अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 5% की छूट भी दी गई है
इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा इसमें सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय होंगे यह परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी और इसके लिए अभ्यर्थियों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा
कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने यह भी बताया कि इस फैसले को लेकर जल्द ही नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा यहां पर हम आपको बता दें कि राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन लेवल के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है राजस्थान सीईटी लिए आवेदन फार्म 7 सितंबर तक किए जा सकते हैं इसके लिए परीक्षा का आयोजन 21 अक्टूबर 22 अक्टूबर 25 अक्टूबर और 26 अक्टूबर को किया जा रहा है इसके अंदर 11 प्रकार की भर्तीया शामिल है।