UP Police Constable Exam Notice: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा को लेकर अभी-अभी नोटिस जारी यहां से डाउनलोड करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक किया जाएगा इसके लिए आज यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर आज एक अहम नोटिस जारी किया है।

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा की डेट आने के बाद में ही सभी अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी में लग ऐसी स्थिति में आज यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर हम नोटिस जारी किया गया है जिसमें लिखित परीक्षा की प्रक्रिया का प्रकाशन एवं ओएमआर मार्कशीट भरने के निर्देश जारी किए गए हैं।

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा नोटिस डिटेल

प्रत्येक प्रश्न के चार वैकल्पिक उत्तर दिये जायेगें। इनमें से अभ्यर्थी जिस उत्तर को सही समझते हों चुन लें। प्रत्येक प्रश्न के लिए केवल एक ही उत्तर चुनें तथा तद्नुसार ओ०एम०आर० उत्तर पत्र में उत्तर (गोला) भरें प्रत्येक सही उत्तर के लिये 2.0 अंक निर्धारित है।

परीक्षा में ऋणात्मक अंक का प्रावधान है। प्रत्येक गलत उत्तर पर अथवा किसी एक प्रश्न के उत्तर में एक से अधिक विकल्प (गोला) भरने पर उस उत्तर को गलत उत्तर माना जायेगा तथा ऐसे प्रत्येक गलत उत्तर के लिए -0.5 ऋणात्मक अंक प्रदान किये जायेगें ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक एवं गोला भरने के लिए केवल काला / नीला बॉल प्वाइंट पेन इस्तेमाल करें।

ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक भरने के लिए उदाहरण के लिए नीचे परीक्षा केन्द्र कोड, अनुक्रमांक, प्रश्न पुस्तिका क्रमांक को भरने / अंकित करने की विधि दी गयी है । इसी प्रकार से आपको अपने परीक्षा केन्द्र कोड, अनुक्रमांक, प्रश्न पुस्तिका कमाकं अपने ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक में भरना / अंकित करना
है ।

ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक में प्रश्न पुस्तिका श्रंखला कोड ( Question Booklet Series Code) भरने की आवश्यकता नहीं है गोलों को मिटाने या दोबारा भरने का प्रयत्न न करें। किसी प्रश्न का एक से अधिक उत्तर गलत उत्तर माना जायेगा ।

प्रश्न पत्र में सामान्य हिन्दी विषय को छोड़कर अन्य विषयों के सभी प्रश्न हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में होगें। किसी संशय या भ्रम की स्थिति में अग्रेंजी रूपान्तर मान्य होगा ।
अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार लिखित परीक्षा दिनांक 23, 24, 25 व 30 एवं 31 अगस्त, 2024 को विभिन्न प्रश्नपत्रों के साथ 10 पालियों में आयोजित की जायेगी ।

प्रत्येक पालियों के प्रश्न पत्र अलग-अलग होगें और अंकों के प्रसामान्यीकरण (Normalization) की प्रक्रिया बोर्ड की विज्ञप्ति संख्या– पीआरपीबी – एक- 1 (155) / 2023 दिनांक 18.12.2023 में वर्णित व्यवस्था के अनुसार अपनायी जायेगी ।

प्रश्न पत्र में किसी प्रश्न के गलत होने या प्रश्न के सभी उत्तर विकल्पों के उपयुक्त न होने पर ऐसे प्रश्नों को निरस्त कर दिया जायेगा और उन निरस्त प्रश्नों के अंकों का वितरण मा0 उच्च न्यायालय, इलाहाबाद में रिट याचिका संख्या-2669 / 2009 ( एम / बी) पवन कुमार अग्रहरि बनाम उ०प्र० लोक सेवा आयोग में स्वीकृत विधि व्यवस्था के निम्न सूत्र के अनुसार की जायेगी:- सही उत्तर x निर्धारित अंक/सही प्रश्नों की संख्या

बोर्ड द्वारा लिखित परीक्षा के लिये विस्तृत पाठ्यक्रम बोर्ड की विज्ञप्ति संख्या- पीआरपीबी-एक- 1 (150) / 2023 दिनांकित 23.12.2023 के द्वारा प्रदर्शित किया जा चुका है। पाठ्यक्रम संकेतात्मक प्रकृति का है और परीक्षा के पश्चात पाठ्यक्रम से सम्बन्धित मामलों पर कोई अपील या आपत्तियाँ नहीं की जा सकेगीं ।

यह सूचना सर्वसाधारण के लिए प्रकाशित की जा रही है। अतः जो सूचनायें इस सूचना / विज्ञप्ति के माध्यम से उपलब्ध करायी जा रही हैं उनके सम्बन्ध में सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के अर्न्तगत पृथक से कोई प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगें और न ही उन पर बोर्ड द्वारा कोई विचार किया जायेगा |

UP Police Constable Exam Notice Check

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का महत्वपूर्ण नोटिस डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment